थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को उनके पद से हटा दिया गया है. थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने बुधवार (14 अगस्त) को उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने का आदेश दिया. श्रेथा थाविसिन को आपराधिक दोषसिद्धि वाले मंत्री को नियुक्त करने पर पद से हटाया गया है.
और पढ़ें | ABP Live
