रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत यानि क्लुज काउंटी में ये जंगल (Forest) मौजूद है. रोमानिया के क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में स्थित है ये जंगल. 700 एकड़ के विशाल एरिया में फैला हुआ है ये जंगल.कहा जाता है इस जंगल में जाने वाले सैकड़ो लोग लापता हो गए. जंगल का नाम ‘होया बस्यू’ है, जिसको दुनिया का सबसे डरावना जंगल माना जाता है.
