हैदराबाद से आये पर्यटकों का एक समूह संभवत: ‘गूगल मैप’ का उपयोग से दक्षिण केरल के कोट्टायम जिले में कुरुप्पनथारा के निकट एक जल धारा में प्रवेश कर गया. पुलिस ने शनिवार को यह दावा किया. घटना शुक्रवार देर रात हुई, चार सदस्यीय समूह अलप्पुझा की ओर जा रहा था.
