बांग्लादेश के मौजूदा हालात ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है. सबसे बड़ा नुकसान उस लक्ष्य को हुआ है, जिसके तहत बांग्लादेश साल 2026 तक विकासशील देशों की सूची में शामिल होने वाला था. शेख हसीना का यह हसीन सपना तो टूटा ही उसे नुकसान भी हो रहा है.
और जानें | न्यूज 18
