अगर आप एफडी से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके पास मौका है. दरअसल, अडानी एंटरप्राइजेज ने 400 करोड़ करुपये का पहला नॉन-कन्वर्बिटल डिबेंचर यानी एनसीडी (NCDs) लॉन्च किया है. एनसीडी की प्रभावी सालाना यील्ड 9.25 फीसदी से 9.90 फीसदी है.
और जानें | न्यूज 18
