वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार, जहांगीरपुरी का AQI 417 दर्ज किया गया, आनंद विहार का 403 और नजफगढ़ का AQI 400 दर्ज किया गया है। इसे ‘गंभीर’ स्थिति माना गया है। दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI अभी 400 के नीचे है, जो ‘बहुत खराब’ है। और पढ़ें | न्यूज बाइट
